बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - अर्थशास्त्र-समष्टि अर्थशास्त्र
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. "क्रय-शक्ति की मात्रा में असामान्य वृद्धि ही मुद्रा-प्रसार है।" यह कथन किसका है?
(a) प्रो. ए. सी. पीगू
(b) प्रो. ग्रेगरी
(c) प्रो. जे. एम. कीन्स
(d) प्रो. रॉबिन्सन
2. रेंगती हुई मुद्रास्फीति में कीमतें बढ़ती हैं।
(a) 10%
(b) 18%
(c) 24%
(d) 2%
3. मुद्रास्फीति को रोकने का उपाय है-
(a) मौद्रिक उपाय
(b) राजकोषीय उपाय
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
4. लागत वृद्धि मुद्राप्रसार करने वाला सर्वाधिक प्रमुख घटक है-
(a) तेल कीमतों में वृद्धि
(b) खाद्यान्नों की कमी
(c) व्यापार घाटा
(d) इनमें से कोई नहीं
5. लागत प्रेरित स्फीति का घटक नहीं है -
(a) व्यापार घाटा
(b) गैर-बाजार कीमतें
(c) अन्तर्राष्ट्रीय उत्पाद
(d) इनमें से कोई नहीं
6. "मुद्रास्फीति उस आर्थिक दशा को संदर्भित करती है जिसमें कीमत स्तर में निरन्तर वृद्धि होती है।" यह कथन किसका है?
(a) क्राउथर
(b) व्हीलर
(c) ए. एच. हेन्सन
(d) ये सभी
7. भारत में हाल के वर्षों में मुद्रास्फीति निम्नलिखित में से किसका एक प्रकार है?
(a) लागत-प्रेरित मुद्रास्फीति
(b) माँग-प्रेरित मुद्रास्फीति
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन-सा मुद्रास्फीति का लक्षण है?
(a) कीमतों में वृद्धि
(b) मौद्रिक घटना
(c) माँग-प्रेरित घटकों या लागत प्रेरित घटकों या दोनों से उत्पन्न होना
(d) ये सभी
9. मुद्रा की दर को मापा जा सकता है
(a) बिन्दु-दर- बिन्दु मुद्रास्फीति दर से
(b) औसत वार्षिक दर मुद्रास्फीति से
(c) (a) व (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं,
10. मुद्रास्फीति का दस वर्ष का औसत 2001-02 से 2009-10 के बीच लगभग ....... था।
(a) 5.3%
(b) 6.8%
(c) 8.7%
(d) 3.5%
11. यदि मुद्रास्फीति की दर 1 से 5% हो तो मुद्रास्फीति की दर को कहा जायेगा
(a) मध्यम मुद्रास्फीति
(b) उच्च मुद्रास्फीति
(c) निम्न मुद्रास्फीति
(d) अत्यन्त मुद्रास्फीति
12. शून्य से कम मुद्रास्फीति की दर होने पर देश ........... का सामना करता है।
(a) विस्फीति
(b) पुनःस्फीति
(c) नियंत्रित कीमत
(d) अवस्फीति
13. विस्फीति मुद्रास्फीति की दर के सम्बन्ध में क्या संकेत करती है?
(a) गिरावट
(b) वृद्धिशीलता
(c) उच्च उतार-चढ़ाव
(d) उतार-चढ़ाव नहीं
14. स्फीति में -
(a) नकद कोषानुपात को बढ़ाना चाहिए
(b) नकद कोषानुपात को घटाना चाहिए
(c) नकद कोषानुपात को अपरिवर्तित रखना चाहिए
(d) उपरोक्त सभी
15. मुद्रा स्फीति में किस वर्ग को फायदा होता है?
(a) उपभोक्ता
(b) स्थायी आय वाले व्यक्ति
(c) ऋणदाता
(d) ऋणी
16. केन्स के अनुसार, मुद्रास्फीति किस स्थिति में सबसे अधिक खतरनाक है?
(a) पूर्ण रोजगार से पहले
(b) पूर्ण रोजगार के बाद
(c) पूर्ण रोजगार के स्तर पर
(d) इनमें से कोई नहीं
17. खुली मुद्रा स्फीति को जाना जाता है.
(a) पूर्ण मुद्रा स्फीति
(b) वास्तविक मुद्रा स्फीति
(c) निरपेक्ष मुद्रा स्फीति
(d) इनमें से कोई नहीं
18. 2001-02 से 2003-04 तक मुद्रा स्फीति की औसत दर क्या थी?
(a) 4.2%
(b) 8%
(c) 2%
(d) 9%
19. थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है -
(a) 2004-05
(b) 2001-02
(c) 2002-03
(d) 2003-04
20. यदि दौड़ती हुई तथा अतिस्फीति की दशा उत्पन्न हो तो एक वर्ष में कीमतों में वृद्धि उत्पन्न होगी -
(a) 30 से 70%
(b) 50 से 60%
(c) 30 से 90%
(d) 40 से 100% .
21. 1991 से मुद्रा स्फीति की दर क्या था?
(a) 14%
(b) 20%
(c) 16%
(d) 19%
22. यदि कीमतें गिरे और मुद्रा की क्रय शक्ति में वृद्धि होने लगे तो यह स्थिति है -
(a) मुद्रा स्फीति
(b) मुद्रा संकुचन
(c) माँग प्रेरित स्फीति
(d) इनमें से कोई नहीं
23. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होगा -
(a) बचतकर्ता
(b) ऋणदाता
(c) ऋणी
(d) पेंशन प्राप्तकर्ता
24. मुद्रा प्रसार ....... प्रक्रिया है।
(a) स्थिर
(b) गतिशील
(c) व्यर्थ
(d) निष्क्रिय
25. आर्थिक क्षेत्रों में शिथिलता का कारण है.
(a) मुद्रा स्फीति
(b) मुद्रा संकुचन
(c) निष्पेंद स्फीति
(d) मुद्रा अवमूल्यन
26. मुद्रास्फीति की अवस्था में किस वर्ग को लाभ होता है?
(a) उत्पादक वर्ग
(b) व्यापारी वर्ग
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
27. मुद्रास्फीति का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है -
(a) सरकार पर
(b) निश्चित आय वर्ग पर
(c) अनिश्चित आय वर्ग पर
(d) ऋणी वर्ग पर
28. मुद्रा पूर्ति का सम्बन्ध होता है -
(a) भुगतान शेष के चालू खाता से
(b) भुगतान शेष के संचय खाता से
(c) व्यावसायिक खाता से
(d) इनमें से कोई नहीं
29. पूँजीवादी अर्थव्यवस्था में किसके द्वारा कीमत निर्धारित होती है?
(a) माँग व पूर्ति से
(b) सरकारी प्राधिकारी से
(c) बाजार में क्रेता से
(d) बाजार में विक्रेता से
30. "मुद्रा स्फीति वह परिस्थिति है जिसमें मुद्रा का मूल्य गिरता है अथवा वस्तुओं की कीमतें बढ़ती हैं।" इस कथन के लेखक हैं :
(a) कैमरर
(b) क्राउथर
(c) वेबस्टर
(d) मिल्टन फ्रीडमैन
31. यदि मन्दी के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जानबुझकर मुद्रा का विस्तार किया जाता है तो उसे क्या कहते हैं?
(a) मुद्रास्फीति
(b) मुद्राअपस्फीति
(c) मुद्रासंस्फीति
(d) मुद्रासंकुचन
32. यदि मूल्य निरन्तर गिर रहे हैं तो यह स्थिति कहलाती है -
(a) मुद्रा अपस्फीति
(b) मुद्रा स्फीति
(c) माँग-चलित मुद्रा स्फीति
(d) उपरोक्त सभी
33. स्फीति से लाभ होता है -
(a) उत्पादक को
(b) व्यापारी को
(c) (a) व (b) दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
34. मुद्राप्रसार वह स्थिति है जिसमें वस्तुओं की कीमतें -
(a) बढ़ती हैं
(b) घटती हैं
(c) स्थिर रहती हैं
(d) इनमें से सभी
35. मुद्रा स्फीति हानिप्रद है -
(a) वैतनिक कर्मचारियों के लिए
(b) ऋणी व्यक्तियों के लिए
(c) व्यापारियों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
36. माँग पक्ष की ओर स्फीति को प्रभावित करने वाला घटक है -
(a) बढ़ता हुआ सार्वजनिक व्यय
(b) बढ़ता हुआ निवेश
(c) करों में गिरावट
(d) उपरोक्त सभी
37. मुद्रा प्रसार में नये कर लगाये जाते हैं और पुराने करों की दरों में ........ की जाती है।
(a) कमी
(b) वृद्धि
(c) स्थिर
(d) समाप्ति
38. मुद्रा स्फीति या मुद्रा प्रसार -
(a) एक ही बात है
(b) अलग-अलग बात है
(c) दोनों में आंशिक समानता है
(d) दोनों में आंशिक अन्तर है।
39. "मुद्रा प्रसार की स्थिति तब उत्पन्न होती है जबकि मौद्रिक आय धन उपार्जन की क्रियाओं से अधिक तेजी के साथ बढ़ती है।" यह कथन है -
(a) कीन्स का
(b) पीगू का
(c) हिक्स का
(d) क्राउथर का
40. पूर्ण रोजगार की अवस्था से पूर्व मुद्रा की मात्रा में वृद्धि होने के परिमाणस्वरूप कीमत स्तर में जो वृद्धि होती है वह है -
(a) मुद्रा स्फीति
(b) मुद्रा संकुचन
(c) आंशिक स्फीति
(d) ये सभी
41. मुद्रा स्फीति का उपाय है -
(a) मौद्रिक उपाय
(b) राजकोषीय उपाय
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
42. निम्न में से कौन मुद्रा स्फीति रोकने का राजकोषीय उपाय है?
(a) कराधान में वृद्धि
(b) सार्वजनिक व्यय में कमी
(c) लोक ऋण लेना
(d) उपरोक्त सभी
43. निम्न में से कौन मुद्रा अवस्फीति का कारण है?
(a) मुद्रा की मात्रा में कमी
(b) बैंक दर में वृद्धि
(c) सार्वजनिक ऋण
(d) उपरोक्त सभी
44. मुद्रा अवस्फीति से कौन प्रभावित होता है?
(a) उपभोक्ता वर्ग
(b) निवेशकर्ता वर्ग
(c) वेतनभोगी वर्ग
(d) ये सभी
45. आर्थिक विकास के लिए क्या आवश्यक है?
(a) कीमत स्थिरता
(b) विनिमय स्थिरता
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
46. जॉन मीनार्ड कीन्स ने मुद्रा संकुचन को अनुपयुक्त कहा है क्योंकि -
(a) यह बेकारी बढ़ाता है।
(b) इस पर नियन्त्रण नहीं होता है।
(c) यह विदेशी व्यापार घटाता है।
(d) सरकार के लिए समस्या नहीं होती है।
47. मुद्रा-स्फीति को किसके द्वारा रोका जा सकता है?
(a) बचत के बजट द्वारा
(b) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि द्वारा
(c) सरकारी व्यय में कटौती द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी
48. मुद्रास्फीति किसके लिए हानिप्रद होता है?
(a) श्रमिक वर्ग के लिए
(b) सरकार के लिए
(c) बैंकरों के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
49. थोक मूल्य सूचकांक समावेश करता है -
(a) 610 मदों को
(b) 600 मंदों को
(c) 626 मदों को
(d) 616 मदों को
50. स्फीतिक दशाओं में आर्थिक विषमताएँ -
(a) घटती हैं
(b) बढती हैं
(c) अप्रभावित रहती हैं
(d) सभी स्थितियाँ सम्भव हैं
51. मुद्रास्फीति का सबसे बुरा प्रभाव किस पर पड़ता है?
(a) धनी वर्ग पर
(b) सरकारी कर्मचारियों पर
(c) विनियोगकर्त्ता पर
(d) निर्धन वर्ग पर
52. स्फीतिक दबावों पर नियन्त्रण हेतु उपाय है -
(a) कराधान में वृद्धि करना
(b) सरकारी व्यय में कमी करना
(c) सार्वजनिक ऋणों में वृद्धि करना
(d) उपरोक्त सभी
53. स्फीति काल में बेरोजगारी में होती है -
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) समानता
(d) इनमें से कोई नहीं
54. स्फीतिकाल में वस्तुओं की कीमतों में-
(a) वृद्धि होती है
(b) कमी होती हैं
(c) समानता रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
55. "यदि मुद्रा की मात्रा अधिक हो और वस्तुओं की मात्रा उत्पादन न होने के कारण घट जाए तब ऐसी परिस्थिति को मुद्रा स्फीति की परिस्थिति कहते हैं।' यह कथन है
(a) क्राउथर का
(b) कीन्स का
(c) हिक्स का
(d) क्रेमरर का
56. मुद्रा संकुचन को नियन्त्रित करने का मौद्रिक उपाय कौन-सा है?
(a) अतिरिक्त उत्पादन का विनाश करना
(b) मुद्रा का अवमूल्यन करना
(c) मुद्रा की मात्रा में वृद्धि करना
(d) आयातों को प्रोत्साहन देना
57. "मुद्रा प्रसार अन्यायपूर्ण है तथा मुद्रा संकुचन अनुपयुक्त।" यह कथन है -
(a) हाट्रे का
(b) क्राउथर का
(c) सेम्युल्सन का
(d) जॉन मीनार्ड कीन्स का
58. "खुली स्फीति ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मूल्य वृद्धि पर कोई सरकारी नियन्त्रण नहीं लगाया जाता है और मूल्यों को बढ़ने दिया जाता है। इस कथन के लेखक कौन हैं?
(a) कीन्स
(b) फ्रीडमैन
(c) पीगू
(d) एडम स्मिथ
59. स्फीति वह परिस्थिति है जिसमें -
(a) मुद्रा का मूल्य सामान्य रहता है
(b) मुद्रा का मूल्य बढ़ता रहता है
(c) मुद्रा का मूल्य घटता रहता है
(d) इनमें से कोई नहीं
60. मुद्रा स्फीति का प्रभाव पड़ता है
(a) ऋणी पर
(b) ऋणदाता पर
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
61. मुद्राअवस्फीति से कौन प्रभावित होता है?
(a) उपभोक्ता वर्ग
(b) निवेशकर्ता वर्ग
(c) वेतनभोगी वर्ग
(d) ये सभी
62. मुद्रा स्फीति से हानि होती है -
(a) उपभोक्ता को
(b) सरकार को
(c) व्यापारियों को
(d) इनमें से कोई नहीं
63. मुद्रास्फीति बढ़ने पर विनिमय दर -
(a) विपक्ष में हो जाती है
(b) पक्ष में हो जाती है
(c) अप्रभावित रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
64. यदि बहुत अधिक मुद्रा बहुत कम मात्रा के पीछे होती है तो परिमाणजन्य मुद्रास्फीति कहलाती है -
(a) अपस्फीति
(b) माँग चलित मुद्रास्फीति
(c) लागत मुद्रास्फीति
(d) उपरोक्त सभी।
65. "संकटकाल में अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार अत्यधिक मात्रा में कागजी मुद्रा का निर्गमन करती है तो ऐसी स्थिति को मुद्रा अवस्फीतिक कहा जाता है।' यह कथन है -
(a) मार्शल का
(b) क्राउथर का
(c) ए. सी. पीगू का
(d) जॉन मीनार्ड कीन्स का
66. माँग प्रेरित तथा लागत प्रेरित मुद्रा स्फीति का मिश्रित रूप है।
(a) मुद्रा संकुचन
(b) स्फीति
(c) स्थिर स्फीति
(d) इनमें से कोई नहीं
67. युद्धकाल में स्फीति को रोकने के लिए सरकार ने कौन-सा उपाय किया था?
(a) कराधान में वृद्धि
(b) सार्वजनिक ऋणों में वृद्धि
(c) स्वर्ण का विक्रय
(d) उपरोक्त सभी
68. वस्तु-स्फीति से अभिप्राय किस प्रकार की मुद्रा स्फीति से होता है?
(a) साधारण प्रकार की
(b) विशेष प्रकार की
(c) असाधारण प्रकार की
(d) इनमें से कोई नहीं
69. मुद्रा के संचालन वेग में वृद्धि हो जाने से मुद्रा की मात्रा में हो जाती है :
(a) कमी
(b) वृद्धि
(c) समानता
(d) इनमें से कोई नहीं
70. मुद्रा स्फीति को रोका जा सकता है।
(a) बचत के बजट से
(b) प्रत्यक्ष कराधान में वृद्धि करके
(c) सरकारी व्यय में कटौती करके
(d) उपर्युक्त सभी
71. "पूर्ण रोजगार के बिन्दु से पूर्व तो कीमत-स्तर में स्थिरता होनी चाहिए।' इस कथन के लेखक हैं-
(a) मार्शल
(b) जॉन मीनार्ड कीन्स
(c) क्राउथर
(d) पीगू
72. मुद्रा अपस्फीति सदैव होती है -
(a) ऐच्छिक
(b) प्राकृतिक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
73. भारत में मुद्रास्फीति का प्रमुख कारण है -
(a) विकास व्यय
(b) साख में कमी
(c) हीनार्थ प्रबन्धन अर्थात् घाटे की वित्त व्यवस्था
(d) बचत में वृद्धि
74. मुद्रा स्फीति को रोका जा सकता है -
(a) मुद्रा व साख की मात्रा कम करके
(b) करों में वृद्धि करके अथवा कुछ नए कर लगाकर
(c) सार्वजनिक ऋण में वृद्धि करके
(d) उपरोक्त सभी
75. स्फीतिक दशाओं में आर्थिक विषमताएं -
(a) घटती हैं
(b) बढ़ती हैं
(c) अप्रभावित रहती हैं
(d) सभी स्थितियाँ सम्भव हैं
76. मुद्रा संकुचन का लक्षण कौन-सा है?
(a) वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्य घटने लगते हैं।
(b) मुद्रा की क्रय शक्ति बढ़ जाती है।
(c) मन्दी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है
(d) उपर्युक्त सभी
77. स्फीति में लाभ होता है -
(a) उपभोक्ता वर्ग को
(b) विनियोक्ता वर्ग को
(c) उत्पादक वर्ग को
(d) श्रमिक वर्ग को
78. मुद्रा स्फीति से धन के वितरण में .......... आती है।
(a) समानता
(b) असमानता
(c) स्थिरता
(d) अप्रभावशीलता
79. यदि अकुशल प्रशासन के कारण करों की राशि वसूल न हो तो ऐसी छिपायी गयी राशि कहलाती है -
(a) वेतन
(b) काला धन
(c) सफेद धन
(d) स्फीति
80. मुद्रा प्रसार की प्रथम अवस्था क्या है?
(a) रेंगती स्फीति
(b) दौड़ती स्फीति
(c) चलती स्फीति
(d) सरपट दौडती स्फीति
81. मजदूरी की दरों में वृद्धि से उत्पादन लागत में वृद्धि हो जाने के कारण स्फीति की दशा उत्पन्न होती है, उसे कहते हैं -
(a) माँग-प्रेरित मुद्रा स्फीति
(b) स्थिर-स्फीति
(c) लागत-प्रेरित स्फीति
(d) ये सभी
82. यदि माल तथा सेवाओं के लिए माँग उनकी आपूर्ति से अधिक हो तो उनके मूल्य बढ़ते हैं। ऐसी स्थिति है -
(a) लागत - प्रेरित मुद्रा स्फीति
(b) माँग प्रेरित मुद्रा-स्फीति
(c) स्थिर प्रसार
(d) इनमें से कोई नहीं
83. घाटे की वित्त व्यवस्था (हीनार्थ प्रबन्धन) का उद्देश्य है -
(a) मन्दीकाल को दूर करना
(c) (a) और (b) दोनों
(b) संकटकालीन स्थिति का सामना करने हेतु
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. मुद्रा-प्रसार को दूर करने के उपायों के परिणामस्वरूप कीमतों में हुई गिरावट को क्या कहते हैं?
(a) मुद्रा संकुचन
(b) मुद्रा-अपस्फीति
(c) संस्फीति
(d) मुद्रा - अवमूल्यन
85. किस विधि के अन्तर्गत मुद्रा स्फीति की गणना चालू वर्ष के मूल्य सूचकांक में परिवर्तन की तुलना पिछले वर्ष में कीमत सूचकांक में हुए परिवर्तन से होगी?
(a) बिन्दु दर - बिन्दु विधि
(b) औसत विधि
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
86. "मुद्राप्रसार अन्यायपूर्ण है तथा मुद्रा संकुचन अनुपयुक्त।" यह कथन है।
(a) कीन्स का
(b) मार्शल का
(c) पीगू का
(d) सेम्युलसन का
87. मुद्रा स्फीति को रोका जा सकता है -
(a) मुद्रा व साख की मात्रा कम करके
(b) करों में वृद्धि करके अथवा कुछ नए कर लगाकर
(c) सार्वजनिक ऋण में वृद्धि करके
(d) उपरोक्त सभी
88. मुद्रा स्फीति का प्रतिकूल प्रभाव किस पर होगा?
(a) सरकार पर
(b) निश्चित आय वर्ग पर
(c) अनिश्चित आय वर्ग पर
(d) ऋणी वर्ग पर
89. यदि सभी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि हो तो कहलाती है -
(a) व्यापक स्फीति
(b) खण्डीय स्फीति
(c) a + b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
90. जब मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि होती है तो वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्य में वृद्धि होती है वह -
(a) प्रगतिशील होती है
(b) प्रतिगामी होती है
(c) आनुपातिक होती है
(d) इनमें से कोई नहीं
91. मुद्रा के मूल्य और उसकी मात्रा के मध्य
(a) कोई सम्बन्ध नहीं होता है
(b) सीधा सम्बन्ध होता है
(c) विपरीत सम्बन्ध होता है.
(d) इनमें से कोई नहीं
92. स्फीतिक दशाओं में आर्थिक विषमताएं -
(a) बढ़ती हैं
(b) घटती हैं
(c) अप्रभावित रहती हैं
(d) सभी स्थितियाँ सम्भव
93. "मुद्रा-स्फीति वह है जब कि मौद्रिक आय धन उपार्जन की क्रियाओं की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रही हो।" यह परिभाषा किसने दी है?
(a) क्राउथर ने
(b) ए. सी. पीगू ने
(c) कैमरर ने
(d) कॉलबोर्न ने
94. 2003-04 में विनिर्मित क्षेत्र का मुद्रा स्फीति में योगदान क्या था?
(a) 80%
(b) 20%
(c) 40%
(d) 95%
95. मुद्रा स्फीति उस समय होती है जब -
(a) आय में उत्पादन की तुलना में तेजी से वृद्धि हो
(b) कीमतों में वृद्धि हो
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
96. जब मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि होती है तो वस्तुओं के मूल्य -
(a) कम हो जाते हैं
(b) बढ़ जाते हैं
(c) समान रहते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
97. जब मुद्रा की मात्रा में वृद्धि होती है तो मुद्रा के मूल्य में -
(a) कमी होती है
(b) बढ़ जाते हैं
(c) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(d) वस्तुओं के मूल्य के अनुसार वृद्धि होती है
98. "मुद्रा स्फीति सदैव और प्रत्येक जगह के मौद्रिक प्रतिभास है। किसने कहा?
(a) इरविंग फिशर
(b) जे. एम. कीन्स
(c) मिल्टन फ्रीडमैन
(d) डेविड रिकार्डो
99. किसने कहा कि "सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था के लिये स्फीतिक अन्तराल को आधार कीमत पर उपलब्ध उत्पाद के ऊपर अतिरिक्त व्ययों के रूप में परिभाषित किया जा सकता है?
(a) के. के. कुरिहरा
(b) बेन्ट हैंसन
(c) जी. एकले
(d) एफ. एस. ब्रूमैन
100. निःस्पंद स्फीति वह अवस्था है जिसमें -
(a) मुद्रा स्फीति के साथ-साथ रोजगार बढ़ता है।
(b) स्फीतिकारी प्रवृत्तियों के साथ उत्पाद स्थिर हो जाता है'
(c) माँग प्रेरित कारकों के कारण कीमतें बढ़ती हैं
(d) लागतें और कीमतें घटती हैं
101. मुद्रा स्फीति का सही अर्थ क्या है?
(a) मुद्रा पूर्ति में वृद्धि के कारण कीमतों में वृद्धि
(b) माँग में वृद्धि के कारण कीमतों में वृद्धि
(c) बाजार प्रणाली में असन्तुलन
(d) कीमतों में निश्चित एवं लगातार वृद्धि
102. किन कारकों के मध्य फिलिप्स वक्र का अन्तर्सम्बन्ध व्यक्त करता है?
(a) मुद्रा स्फीति एवं मजदूरी दरें
(b) बेरोजगारी एवं मजदूरी दरें
(c) बेरोजगारी और मुद्रा स्फीति
(d) उपर्युक्त सभी
103. 'निःस्पंद स्फीति' शब्द प्रचलित किया गया :
(a) पी. आर. ब्रह्मानंद द्वारा
(b) पी.सी. जैन द्वारा
(c) एस. एल. परमार द्वारा
(d) पी.के. आर. वी. राव द्वारा
104. किसने कहा कि "भारत में मुद्रा स्फीति एक विन्ध्वन्सकारी बीमारी है"?
(a) सी. रंगराजन
(b) रघुराम राजन
(c) डॉ. मनमोहन सिंह
(d) उर्जित पटेल
105. भारतीय अर्थव्यवस्था में मुद्रा स्फीति का सही मापन है -
(a) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(b) थोक कीमत सूचकांक
(c) क्रय शक्ति सूचकांक
(d) सकल घरेलू उत्पाद संकुचक
106. मंदी के दौरान -
(a) करों में वृद्धि होनी चाहिए
(b) कर अपरिवर्तित रखे जाते हैं, और लोक व्यय बढ़ाया जाता है
(c) लोक व्यय न्यूनतम किया जाता है
(d) संतुलित बजट होना चाहिए।
107. स्फीतिक अन्तराल की धारणा का प्रतिपादन किया था -
(a) पीगू ने
(b) विकसेल ने
(c) जे. एम. कीन्स ने
(d) डॉन पेटिनकन ने
108. मुद्रा स्फीति में -
(a) मुद्रा का मूल्य बढ़ता है
(b) मुद्रा का मूल्य गिरता है तथा वस्तुओं के मूल्य बढ़ते हैं
(c) मुद्रा का मूल्य गिरता है तथा वस्तुओं के मूल्य भी गिरते हैं
(d) इनमें से कोई नहीं
109. मुद्रा स्फीति के समय सार्वजनिक व्यय -
(a) घटाने चाहिए
(b) बढ़ाने चाहिए
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
110. मंदी के समय विनियोगों को बढ़ाने के लिए किस प्रकार का बजट बनाना चाहिए?
(a) सन्तुलित बजट
(b) आधिक्य का बजट
(c) घाटे का बजट
(d) इनमें से कोई नहीं
111. "संस्फीति का तात्पर्य उस स्फीति से लिया जा सकता है जो कि मन्दी के प्रभावों को दूर करने के लिए जानबूझकर की जाती है" ये परिभाषा किस अर्थशास्त्री की है -
(a) प्रो. ए. सी. पीगू
(b) प्रो. ई. ए. केमरर
(c) जी. डी. एच. कोल
(d) इनमें से कोई नहीं
112. मुद्रा संस्फीति और मुद्रास्फीति दोनों में ही साख और मुद्रा की मात्रा बढ़ायी जाती है और दोनों के प्रभाव से मूल्य बढ़ते हैं। यह कथन -
(a) पूर्ण सत्य है
(b) आंशिक रूप से सत्य है
(c) गलत है
(d) इनमें से कोई नहीं
113. मुद्रा संस्फीति जानबूझकर की जाती है अतः इसका आरम्भ मुद्रा संकुचन की चरम सीमा से होता । यह कथन -
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) a + b दोनों
(d) इनमें से सभी
114. मुद्रा संस्फीति से अर्थव्यवस्था में सन्तुलन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है यह कथन -
(a) पूर्ण रूप से सत्य है
(b) आंशिक रूप से सत्य है
(c) पूर्ण रूप से असत्य है
(d) इनमें से कोई नहीं
115. मुद्रा स्फीति को रोकने का उपाय है।
(a) मुद्रा व साख की मात्रा में वृद्धि करना
(b) मुद्रा व साख की मात्रा को कम करना
(c) मुद्रा व साख की मात्रा में कोई परिवर्तन न करना।
(d) a + b दोनों
116. मुद्रा स्फीति को रोकने के लिए -
(a) सार्वजनिक ऋण में वृद्धि करना
(b) मुद्रा व साख की मात्रा में वृद्धि करना
(c) a + b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
117. मुद्रा प्रसार को रोकने के लिए -
(a) बचत की कमी करना
(b) बचत को प्रोत्साहन देना
(c) कीमतों में वृद्धि करना
(d) इनमें से कोई नहीं
118. मुद्रा संकुचन का प्रभाव -
(a) देश में मन्दी की स्थिति उत्पन्न करना
(b) देश में वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि कर देना है
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) a + b दोनों
119. फिलिप्स वक्र आर्थिक नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
(a) सत्य है
(b) असत्य है
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) a + b दोनों
120. "मुद्रास्फीति, व्यवसाय एवं उद्यम को बहुत प्रेरित करती है तथा उद्यमी चाहे वह उत्पादक होगा या व्यवसायी, बढ़ती हुयी कीमतों में लाभ प्राप्त करता हैं" ये परिभाषा किस अर्थशास्त्री की है?
(a) हॉरेश
(b) सेयर्स
(c) कुरिहाए
(d) इनमें से कोई नहीं
121. निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय स्फीति को रोकने में सहायक होगा?
(a) बैंक दर में कमी
(b) सार्वजनिक व्यय में वृद्धि
(c) अवमूल्यन
(d) विनिमय दर में स्थिरता
122. मुद्रा संकुचन को नियंत्रित करने के उपाय निम्नलिखित हैं :
(a) मुद्रा की मात्रा में वृद्धि
(b) करों में छूट
(c) आर्थिक सहायता
(d) उपर्युक्त सभी
123. "मुद्रा स्फीति अन्यायपूर्ण है तथा मुद्रा संकुचन अनुपयुक्त।" यह कथन किसने दिया?
(a) प्रो. कीन्स
(b) प्रो. मार्शल
(c) प्रो. पीगू
(d) प्रो. सैम्युएलसन
124. माँग प्रेरित स्फीति के कारण :
(a) मुद्रा की पूर्ति में वृद्धि
(b) खर्च योग्य आय में वृद्धि
(c) निर्यात माँग में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी
125. लागत वृद्धि स्फीति के कारण :
(a) श्रमिकों की मौद्रिक मजदूरी में वृद्धि
(b) उत्पादकों की लाभ दरों में वृद्धि
(c) कच्चे माल तथा ईंधन की लागतों में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी
126. तेजी की स्थिति में :
(a) बेरोजगारी में कमी आती है
(b) माँग में कमी आती है
(c) कीमतों में कमी आती है
(d) आयातों में कमी आती है
127. मुद्रा का संचय एवं कीमत स्तर में आनुपातिक संबंध के पाये जाने का कारण है :
(a) मुद्रा भ्रांति
(b) मुद्रा स्फीति
(c) पूर्ण रोजगार
(d) मजदूरी कीमत लोचशीलता
128. स्फीति वह स्थिति है जिसमें :
(a) चलन में मुद्रा की मात्रा अधिक है
(b) कीमतें बढ़ी हुई हैं
(c) कीमतों में सुस्थिर एवं अनवरत रूप से होने वाली वृद्धि
(d) पूर्ण रोजगार के स्तर पर कीमतों में वृद्धि
129. स्फीति से किस वर्ग को अधिक लाभ होगा?
(a) उत्पादक
(b) निवेशक
(c) मजदूर
(d) उपभोक्ता
130. धन तथा आय के वितरण में असमानता किस स्थिति में अधिक बढ़ती है?
(a) स्फीति
(b) अवस्फीति
(c) संस्फीति
(d) निस्पन्द स्फीति
131. दौड़ते हुए मुद्रा प्रसार में मूल्यों की वार्षिक वृद्धि दर होती है :
(a) 5%
(b) 10%
(c) 2%
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
132. मुद्रा स्फीति की अवस्था है -
(a) उत्पादन तथा उद्योगों की प्रगति
(b) मूल्यों में वृद्धि को प्रोत्साहन
(c) पूर्ण रोजगार की स्थिति
(d) उपरोक्त सभी
133. बेरोजगारी का स्तर किस स्थिति में अधिक ऊँचा होता है?
(a) स्फीति
(b) अवस्फीति
(c) संस्फीति
(d) निस्पन्द स्फीति
134. मन्दी के प्रभाव को दूर करने के लिए मुद्रा की मात्रा में की गई वृद्धि उत्पन्न करती है :
(a) स्फीति
(b) अवस्फीति
(c) संस्फीति
(d) निस्पन्द स्फीति
135. सामान्य बेरोजगारी तथा स्फीति के सम्मिलित रूप को कहते हैं :
(a) अवस्फीति
(b) अपस्फीति
(c) संस्फीति
(d) निस्पन्द स्फीति
136. मुद्रा स्फीति जनित मंदी अथवा निस्पन्द स्फीति का तात्पर्य निम्न संयोग से है :
(a) धीमी वृद्धि एवं बढ़ते हुए मूल्य
(b) धीमी वृद्धि एवं गिरते हुए मूल्य
(c) त्वरित वृद्धि एवं गिरते हुए मूल्य
(d) कोई वृद्धि नहीं एवं मूल्यों में कोई परिवर्तन नहीं
137. संस्फीति में क्या होता है?
(a) हमेशा जीवन निर्वाह लागत में कमी आती है
(b) हमेशा जीवन स्तर में कमी आती है
(c) वस्तुओं की कीमतों में कमी आती है.
(d) मुद्रा की क्रय शक्ति में कमी आती है.
138. मुद्रा की एक इकाई किसी एक समय में औसत रूप से कितने हाथों से होकर गुजरती है, उसे कहा जाता है:
(a) कीमत स्तर
(b) मुद्रा की पूर्ति
(c) मुद्रा का मूल्य
(d) संचलन गति
139. स्फीतिक अन्तराल की धारणा प्रस्तुत की :
(a) ए. सी. पीगू ने
(b) जे. एम. कीन्स ने
(c) मिल्टन फ्रीडमैन ने
(d) सैम्युएलसन ने
|
- अध्याय - 1 समष्टि अर्थशास्त्र का परिचय (Introduction to Macro Economics)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 राष्ट्रीय आय एवं सम्बन्धित समाहार (National Income and Related Aggregates)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 राष्ट्रीय आय लेखांकन एवं कुछ आधारभूत अवधारणाएँ (National Income Accounting and Some Basic Concepts)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 राष्ट्रीय आय मापन की विधियाँ (Methods of National Income Measurement)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 आय का चक्रीय प्रवाह (Circular Flow of Income)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 हरित लेखांकन (Green Accounting)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 रोजगार का प्रतिष्ठित सिद्धान्त (The Classical Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 कीन्स का रोजगार सिद्धान्त (Keynesian Theory of Employment)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 उपभोग फलन (Consumption Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 विनियोग गुणक (Investment Multiplier)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 निवेश एवं निवेश फलन(Investment and Investment Function)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 बचत तथा निवेश साम्य (Saving and Investment Equilibrium)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 त्वरक सिद्धान्त (Principle of Accelerator)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 ब्याज का प्रतिष्ठित, नव-प्रतिष्ठित एवं कीन्सीयन सिद्धान्त (Classical, Neo-classical and Keynesian Theories of Interest)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 15 ब्याज का आधुनिक सिद्धान्त (IS-LM व्याख्या) Modern Theory of Interest (IS-LM Analysis )
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 16 मुद्रास्फीति की अवधारणा एवं सिद्धान्त (Concept and Theory of Inflation)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 17 फिलिप वक्र (Philips Curve)
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
- उत्तरमाला